Type Here to Get Search Results !

जैविक कीटनाशी बैसिलस थूरिनजियेन्सिस (बी0टी0) Organic insecticide-Bacillus thuringiensis (Bt)

बैसिलस थूरिनजियेन्सिस बैक्टीरिया पर आधारित जैविक कीटनाशक है। बैसिलस थूरिनजियेन्सिस प्रजाति कर्सटकी 0.5 प्रतिशत डब्लू0पी0, 2.5 प्रतिशत ए0एस0, 3.5 प्रतिशत ई0एस0 एवं 5 प्रतिशत डब्लू0पी0 के फार्मूलेशन में उपलब्ध है। बैसिलस थूरिनजियेन्सिस विभिन्न प्रकार की फसलों, सब्जियों एवं फलों में लगने वाले लेपिडोप्टेरा कुल के फली बेधक, पत्ती खाने वाले कीटों की रोकथाम के लिए लाभकारी है। बैसिलस थूरिनजियेन्सिस के प्रयोग के 15 दिन पूर्व या बाद में रासायनिक जीवाणुनाशी का प्रयोग नहीं करना चाहिए। बैसिलस थूरिनजियेन्सिस की सेल्फ लाइफ एक वर्ष है।

बैसिलस थूरिनजियेन्सिस के प्रयोग की विधि  

चने में फलीबेधक के लिए बैसिलस थूरिनजियेन्सिस प्रजाति कर्सटकी 0.5 प्रतिशत डब्ल्यू0पी0 की 2 किग्रा0 प्रति हेक्टेयर की दर से लगभग 500 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। अरण्डी में सेमीलूपर के लिए बैसिलस थूरिनजियेन्सिस कर्सटकी 0.5 प्रतिशत डब्लू0पी0 400 ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से 250-300 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। कपास में बालवर्म के लिए बैसिलस थूरिनजियेन्सिस कर्सटकी 3.5 प्रतिशत ई0एस0 की 750 मिली0 से 1 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से 750-1000 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad