मूंग बीज |
धान के बीज का शोधन
25 किलो बीज लें और उनमें 4 ग्राम स्ट्रेप्टोसाइक्लीन दवा मिलाकर किसी वर्तन में रखकर इतना पानी डालें कि पानी धान की सतह से आधी इन्च ऊपर तक आ जाय। रात भर के लिए छोड़ दें।प्रातः बीज को पानी से निकाल लें और पानी भली प्रकार छन जाने के बाद 50 ग्राम कार्बेन्डाजिम 50 % घुलनशील चूर्ण 2 लीटर पानी में घोल लें और बीज पर छिड़कर मिला दें तथा छाया में 2.3 घण्टे सुखाने के बाद नर्सरी डालें।