कोविद महामारी की दूसरी लहर के कारण लॉकडाउन होने से उद्यानिकी फसलों के गिरते मूल्य से किसान परेशान हो गए हैं और वह पलायन कर रहे हैं। इस तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। गौड़ा ने कहा है कि किसान पलायन कर रहे हैं और इसका प्रभाव छोटे और सीमांत किसानों पर अधिक पड़ रहा है उनके सामने जीविकोपार्जन का संकट खड़ा हो गया है। गौड़ा ने आगे लिखा है कि कोलार जनपद के किसान टमाटर को फेंक दे रहे हैं क्योंकि उसका उचित मूल्य उन्हें नहीं मिल रहा। फल और सब्जी उत्पादन करने वाले उत्तर प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और केरल के किसानों पर भी विपरीत असर पड़ा है। गौड़ा ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वह राज्य सरकारों को किसानों की मदद करने के लिए कहें और केंद्र भी इसमें सहयोग प्रदान करें।
I wrote to Hon'ble Prime Minister Shri @narendramodi avaru yesterday drawing his attention to the price crash of horticultural products across India and how this has the potential to affect livelihoods of small and marginal farmers in rural India during the pandemic.@PMOIndia pic.twitter.com/0pos0FOxw9
— H D Devegowda (@H_D_Devegowda) May 25, 2021