Type Here to Get Search Results !

कृषि आधारित व्यवसाय- कृषि रक्षा इकाई (Agribusiness Advisory)


कृ(caps)षि रक्षा इकाई की स्थापना कर एक अच्छा लघु व्यवसाय शुरू किया जा सकता है। कृषि रक्षा इकाई की स्थापना, स्थानीय बाजार, शहर अथवा ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा सकता है। स्थान का चुनाव करते वक्त ध्यान रखना चाहिए कि कृषि रक्षा इकाई ऐसे स्थान पर होनी चाहिए जहां पर किसानों के आने जाने के लिए साधन सुलभ हो और किसान आसानी से पहुंच सकते हो। कृषि रक्षा इकाई की स्थापना ग्रामीण क्षेत्रों में भी करके कोई भी किसान खेती के साथ-साथ अतिरिक्त आय के लिए लघु व्यवसाय शुरू कर सकता है। कृषि रक्षा इकाई पर अनुभवी किसान अथवा युवा अन्य किसानों को कृषि रसायनों के उपयोग की जानकारी भी दे सकते हैं। 

कृषि रक्षा इकाई पर क्या विक्रय करें 

कृषि रक्षा इकाई पर फसल सुरक्षा से संबंधित रसायनों जैसे कीटनाशक (insectisides), खरपतवारनासी (weedicides), फफूंदनासी (Fungicides), पौधों की बढ़वार बढ़ाने वाले हारमोंस (Plant Growth Regulators) आदि की बिक्री की जा सकती है। इसके साथ-साथ इन रसायनों के छिड़काव में काम आने वाले उपकरणों को रखकर उनको कस्टम हायरिंग (custom hiring) के अंतर्गत किराए पर देकर भी लाभ कमाया जा सकता है। कृषि रक्षा इकाई पर प्रमुख रूप से हस्त चलित स्प्रेयर अथवा शक्ति चालित स्प्रेयर Sprayers) कस्टम हायरिंग के अंतर्गत किराए पर दिया जा सकता है। यह उपकरण अधिक कीमती नहीं होते हैं और इनको कम लागत में खरीद कर ऐसे किसानों को किराए पर दिया जा सकता है जो इन उपकरणों को नहीं खरीद सकते या फिर खरीदना नहीं चाहते या जिनको इनकी ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है और कभी-कभी ही कृषि रक्षा रसायनों का छिड़काव करते हैं। कृषि रक्षा निवेश की खरीद बड़ी कंपनियों  टाटा रैलिस (Tata Rallis), बायर Bayer}, धानुका (Dhanuka), इफको (IFFCO) सहित अन्य कंपनियों से खरीद कर कृषि रक्षा इकाई पर बिक्री की जा सकती है।

कृषि रक्षा इकाई पर सलाहकारी सेवा प्रदान करना

कृषि रक्षा इकाई पर अनुभवी प्रगतिशील किसान, शिक्षित युवा, कृषि विज्ञान के स्नातक अथवा ऐसे युवक जो कृषि रसायनों के प्रयोग में प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं, अपनी सलाहकार सेवाएं प्रदान कर फीस के रूप में अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं। यदि कोई शिक्षित युवा कृषि रसायनों के उपयोग तथा कृषि रक्षा इकाई के प्रबंधन में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहता है तो वह अपने जनपद के कृषि अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र अथवा अपने नजदीक के कृषि विश्वविद्यालय या भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों से संपर्क कर सकता है। 

कृषि रक्षा इकाई हेतु अनुमति अथवा लाइसेंस प्राप्त करना

कृषि रक्षा इकाई की स्थापना के लिए अपने जनपद के संबंधित अधिकारी से इसकी अनुमति अथवा लाइसेंस प्राप्त करना होता है। इसके लिए आप अपने जनपद के कृषि अधिकारी से संपर्क कर इसकी अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। लाइसेंस प्राप्त होने के बाद नियमानुसार इसका नवीनीकरण भी कराते रहें और कृषि रक्षा इकाई के स्थापना के लिए आवश्यक विधिक प्रक्रिया को पूर्ण कर रखें।

कृषि रक्षा इकाई की स्थापना की लागत 

कृषि रक्षा इकाई की स्थापना बहुत ही कम पूंजी में किया जा सकता है। इसके लिए आपके पास एक उपयुक्त दुकान होनी चाहिए। कम से कम पूंजी ₹10000 से लेकर ₹100000 तक लगाया जा सकता है। कार्य शुरू होने के बाद उधारी पर भी कृषि रक्षा रसायनों को कंपनियों से प्राप्त कर बेचा जा सकता है और बिक्री के बाद कंपनियों के मूल्य को उन्हें वापस किया जा सकता है। कृषि रक्षा इकाई की स्थापना के लिए इच्छुक युवाओं को बैंकों से ऋण भी प्राप्त हो जाता है। कृषि रक्षा इकाई की स्थापना किसान समूह महिला, स्वयं सहायता समूह अथवा कोऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा भी किया जा सकता है जिसमें आपसी कंट्रीब्यूशन से पूंजी जुटाई जा सकती है।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad